मैं इस ब्लॉग का इस्तेमाल अपनी पसंदीदा कविताओं,कहानियों, को दुनिया के सामने लाने के लिए कर रहा हूँ. मैं इस ब्लॉग का इस्तेमाल अव्यावसायिक रूप से कर रहा हूँ.मैं कोशिश करता हूँ कि केवल उन्ही रचनाओं को सामने लाऊँ जो पब्लिक डोमेन में फ्री ऑफ़ कॉस्ट अवेलेबल है . यदि किसी का कॉपीराइट इशू है तो मेरे ईमेल ajayamitabhsuman@gmail.comपर बताए . मैं उन रचनाओं को हटा दूंगा. मेरा उद्देश्य अच्छी कविताओं,कहानियों, को एक जगह लाकर दुनिया के सामने प्रस्तुत करना है.


Monday, 27 April 2015

सरकार और बाबा आदम-बेनाम कोहड़ाबाज़ारी

बाबरी मस्जिद के ढहने पे कोई टोके नहीं
गोधरा हत्या कांड पे कोई बोले नही
सी. डब्लू. जी. घोटाले हो तो हो
२-जी स्कैम हो तो कुछ ना कहो  
१९८४ सिख हत्या कांड को कोई गलत नहीं ठहराये
और चारा घोटाले को सब सही ही बतलाये 
लोकपाल की बात जरूर करती है
पर लोक पाल लाने से बहुत डरती है 
कि जो कुछ भी करे उसे कोई गलत बताने वाला ना हो
अगर हो कोई इस दुनिया में तो इसकी हर बात से सहमत हो 
रहना चाहती है सरकार इस दुनिया में बाबा आदम की तरह
इव और सर्पेंट के साथ 



अजय अमिताभ सुमन
उर्फ
बेनाम कोहड़ाबाज़ारी

No comments:

Post a Comment