मैं इस ब्लॉग का इस्तेमाल अपनी पसंदीदा कविताओं,कहानियों, को दुनिया के सामने लाने के लिए कर रहा हूँ. मैं इस ब्लॉग का इस्तेमाल अव्यावसायिक रूप से कर रहा हूँ.मैं कोशिश करता हूँ कि केवल उन्ही रचनाओं को सामने लाऊँ जो पब्लिक डोमेन में फ्री ऑफ़ कॉस्ट अवेलेबल है . यदि किसी का कॉपीराइट इशू है तो मेरे ईमेल ajayamitabhsuman@gmail.comपर बताए . मैं उन रचनाओं को हटा दूंगा. मेरा उद्देश्य अच्छी कविताओं,कहानियों, को एक जगह लाकर दुनिया के सामने प्रस्तुत करना है.


Monday, 27 April 2015

शहर और देहात-बेनाम कोहड़ाबाज़ारी

ले आये डिग्री बहुत तुम पढ़ लिखकर.
हम गावों में पलते रहे निरा अनपढ़ .

बने कहाँ इंसान कोई हमसे बेहतर .
है कोई हममें तुझमे मौलिक अंतर .

हम झगड़ा करते मकई और मचानों पे .
और तुम्हारी फ्रिज टी.वी. समानों पे .


हम लड़ते आपस में आपस में सुलझाते .
तुम एग्रीमेंट करते मेडीएसन अपनाते .


हमारे बदन पे कपड़े नहीं कि पैसे कम हैं .
तुम खरीदते कपड़े वही कि दिखे बदन है .

हमारी भूख हमारी सबसे बड़ी बीमारी है .
तुम्हे भूख नहीं लगने कि चिंता जारी है .


हम काम बहुत करते कि नींद बहुत सताती है .
आराम बहुत करते तुम नींद कहाँ फिर आती है .


गावों में पानी से परेशां , बाढ़ बहुत आती है .
शहरों एक बूंद भी , सुना है बहुत लुभाती है .


आई लव यू कहने से प्यार तुम्हार बढ़ नहीं जाता .
और हमारा प्यार तो जाने बस नयनों की भाषा .

उम्र हमारी खपती सारी एक मकान बनानें में .
और तुम्हारी अनगिनत सजाकर गार्ड बचानें में .

गुस्से की बात कहते हम गाली देकर .
और तुम झुंझलाते अंग्रेजी में कहकर .

अंतिम यात्रा में तुम्हे भी कन्धों का मिलता साथ .
मरते हम भी और होती बिदाई अपनों के हाथ .


अजय अमिताभ सुमन 
उर्फ
बेनाम कोहड़ाबाज़ारी

No comments:

Post a Comment