मैं इस ब्लॉग का इस्तेमाल अपनी पसंदीदा कविताओं,कहानियों, को दुनिया के सामने लाने के लिए कर रहा हूँ. मैं इस ब्लॉग का इस्तेमाल अव्यावसायिक रूप से कर रहा हूँ.मैं कोशिश करता हूँ कि केवल उन्ही रचनाओं को सामने लाऊँ जो पब्लिक डोमेन में फ्री ऑफ़ कॉस्ट अवेलेबल है . यदि किसी का कॉपीराइट इशू है तो मेरे ईमेल ajayamitabhsuman@gmail.comपर बताए . मैं उन रचनाओं को हटा दूंगा. मेरा उद्देश्य अच्छी कविताओं,कहानियों, को एक जगह लाकर दुनिया के सामने प्रस्तुत करना है.


Monday, 27 April 2015

सक्सेसफुल एडवोकेट-बेनाम कोहड़ाबाज़ारी

सक्सेसफुल एडवोकेट कौन

वो


जिनके





कोई ईमान नहीं


कोई सिद्धांत नहीं


कोई दोस्त नहीं


कोई दुश्मन नहीं


कोई जुबान नहीं


कोई स्वाभिमान नहीं


कोई धर्म नहीं


कोई राष्ट्र नहीं





सिवाय पैसे के





जो होती है


चिड़िया की आँख





और








जिसके लिए


वो तोड़ देते हैं  


मरोड़ देते हैं 





अपनी ईमानदारी  


अपने सिद्धांत 


अपने दोस्त 


अपने दुश्मन 


अपनी जुबान 


अपना स्वाभिमान


अपना धर्म 


अपनी राष्ट्र भक्ति





पानी की तरह  








अजय अमिताभ सुमन


उर्फ


बेनाम कोहड़ाबाज़ारी

No comments:

Post a Comment