गोली खाकर
एक के मुँह से निकला-
'राम'।
एक के मुँह से निकला-
'राम'।
दूसरे के मुँह से निकला-
'माओ'।
'माओ'।
लेकिन
तीसरे के मुँह से निकला-
'आलू'।
तीसरे के मुँह से निकला-
'आलू'।
पोस्टमार्टम की रिपोर्ट है
कि पहले दो के पेट
भरे हुए थे।
कि पहले दो के पेट
भरे हुए थे।
No comments:
Post a Comment