मैं इस ब्लॉग का इस्तेमाल अपनी पसंदीदा कविताओं,कहानियों, को दुनिया के सामने लाने के लिए कर रहा हूँ. मैं इस ब्लॉग का इस्तेमाल अव्यावसायिक रूप से कर रहा हूँ.मैं कोशिश करता हूँ कि केवल उन्ही रचनाओं को सामने लाऊँ जो पब्लिक डोमेन में फ्री ऑफ़ कॉस्ट अवेलेबल है . यदि किसी का कॉपीराइट इशू है तो मेरे ईमेल ajayamitabhsuman@gmail.comपर बताए . मैं उन रचनाओं को हटा दूंगा. मेरा उद्देश्य अच्छी कविताओं,कहानियों, को एक जगह लाकर दुनिया के सामने प्रस्तुत करना है.


Friday, 15 May 2015

ईश्वर दत्त माथुर-किनारा और समंदर

उफनती लहर ने पूछा
समन्‍दर के किनारे से
निस्‍तेज से क्‍यूँ हो
शान्‍त मन में क्‍या है तुम्‍हारे ।

समेटे हूँ अथाह सागर
तीखा, पर गरजता है ।
छल, दम्‍भ इसका कोई न जाना
मैं शान्‍त, नीरव और निस्‍तेज-सा
बेहारल, करता इसकी रखवाली।
कहीं विध्‍वंस ना कर दे,
चाल इसकी मतवाली ।

गरजता ज़ोर से जब वो
ऊन कर मुझ तक आता है
थपेड़ा प्‍यार का पाकर वहीं
यह बुझ-सा जाता है ।
कदम दो-चार पीछे जा के फिर
ये जोश खाता है ।
लेकिन मुझ तक आकर
यह फिर लौट जाता है ।

अनवरत यह चक्र चलता ही रहा है
ताण्‍डव करे शिव, क्रोध देवों ने सहा है ।
बस यही सोचकर निस्‍तेज़ हूँ ।
लहरों के थपेड़ों से
हर क्षण लबरेज हूँ ।

No comments:

Post a Comment