खौफ नहीं मुझे नीचे गिरने का
गहराई में जाने के लिए
उतरना ही पड़ता है
नीचे
जड़ की तरह
ताकि झेल सके वृक्ष
तूफान को
खौफ तो होता है
पत्तियों को
ऊंचाई पर लहराने वालों को
कि हवा का एक झोंका आया
और बस.................................
No comments:
Post a Comment