मैं इस ब्लॉग का इस्तेमाल अपनी पसंदीदा कविताओं,कहानियों, को दुनिया के सामने लाने के लिए कर रहा हूँ. मैं इस ब्लॉग का इस्तेमाल अव्यावसायिक रूप से कर रहा हूँ.मैं कोशिश करता हूँ कि केवल उन्ही रचनाओं को सामने लाऊँ जो पब्लिक डोमेन में फ्री ऑफ़ कॉस्ट अवेलेबल है . यदि किसी का कॉपीराइट इशू है तो मेरे ईमेल ajayamitabhsuman@gmail.comपर बताए . मैं उन रचनाओं को हटा दूंगा. मेरा उद्देश्य अच्छी कविताओं,कहानियों, को एक जगह लाकर दुनिया के सामने प्रस्तुत करना है.


Sunday, 3 May 2015

छोटी छोटी खुशियाँ-अरुण कुमार नागपाल


अपने जीवन के इर्द गिर्द घटने वाली छोटी छोटी घटनाओ को हम अक्सर नजरअंदाज कर देते है। ये छोटी छोटी घटनाएं हमारे जुवान को सुखमय बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। अरुण कुमार नागपाल द्वारा रचित ये कविता इन्हीं छोटी छोटी खुशिओं पे आधारित है।

"क्यारियों को पानी देते बाबू जी
चूल्हा चौका सँभालती माँ
शर्ट का बटन टाँकती पत्नी
टीचर के लिए लाल गुलाब ले जा रही
नन्ही-सी लड़की
कॉलबेल बजाता पोस्टमैन

कुछ लोग हैं हमारे इर्द-गिर्द
जो करते रहते हैं हमारे लिए
छोटे-छोटे काम
मुँह से बिना कुछ कहे

अपने छोटे-छोटे कामों से
वे लगे हैं हमारे जीवन को सुंदर बनाने में
छोटी-छोटी खुशियाँ बाँटने में

हालाँकि हम भूल चुके हैं
आभार प्रकट करना
न जाने हम क्यों ले लेते हैं
उन्हें इतनी सहजता से?"

No comments:

Post a Comment