मैं इस ब्लॉग का इस्तेमाल अपनी पसंदीदा कविताओं,कहानियों, को दुनिया के सामने लाने के लिए कर रहा हूँ. मैं इस ब्लॉग का इस्तेमाल अव्यावसायिक रूप से कर रहा हूँ.मैं कोशिश करता हूँ कि केवल उन्ही रचनाओं को सामने लाऊँ जो पब्लिक डोमेन में फ्री ऑफ़ कॉस्ट अवेलेबल है . यदि किसी का कॉपीराइट इशू है तो मेरे ईमेल ajayamitabhsuman@gmail.comपर बताए . मैं उन रचनाओं को हटा दूंगा. मेरा उद्देश्य अच्छी कविताओं,कहानियों, को एक जगह लाकर दुनिया के सामने प्रस्तुत करना है.


Wednesday, 3 June 2015

कारण-आचार्य महाप्रज्ञ

अग्नि जलती है
पर इसलिए नहीं कि
पतंगा उसमें गिर
जल लाए
वह जलती है
इसलिए कि
उसे देख
हर कोई संभल जाए

अग्नि जलती है
पर इसलिए नहीं कि
नवनीत
उसके पास आ
पिघल जाए
वह जलती है
इसलिए कि
सुकुमार को
जड़ता न
छल जाए

अग्नि जलती है
पर इसलिए नहीं कि
वह सब कुछ निगल जाए
वह जलती है
इसलिए कि
चैतन्य में से
धुऑं निकल जाए

अग्नि जलती है
पर इसलिए नहीं कि
पानी भी उबल जाए
वह जलती है
इसलिए कि
जल
जलन बन
ऑंखों में से
ढल जाए

No comments:

Post a Comment