मैं इस ब्लॉग का इस्तेमाल अपनी पसंदीदा कविताओं,कहानियों, को दुनिया के सामने लाने के लिए कर रहा हूँ. मैं इस ब्लॉग का इस्तेमाल अव्यावसायिक रूप से कर रहा हूँ.मैं कोशिश करता हूँ कि केवल उन्ही रचनाओं को सामने लाऊँ जो पब्लिक डोमेन में फ्री ऑफ़ कॉस्ट अवेलेबल है . यदि किसी का कॉपीराइट इशू है तो मेरे ईमेल ajayamitabhsuman@gmail.comपर बताए . मैं उन रचनाओं को हटा दूंगा. मेरा उद्देश्य अच्छी कविताओं,कहानियों, को एक जगह लाकर दुनिया के सामने प्रस्तुत करना है.


Friday, 5 June 2015

वर्ल्ड इस नथिंग बट इगो मैनेजमेंट-बेनाम कोहड़ाबाज़ारी

ये दुनिया क्या है .
दुनिया में अनगिनत ईगो 
छोटे छोटे इगो 
बड़े बड़े इगो 
छोटे इगो का बड़े इगो से 
बड़े इगो का छोटे इगो से 
तकरार बार बार 
लगातार 
कंटीन्यूअस

आपस में लड़ते इगो 
आपस में मरते इगो 
छोटी छोटी बातों पे 
झगड़ते इगो 
बड़ी बड़ी बातों पे 
रगड़ते इगो
संभलते इगो 
बिगड़ते इगो

लड़ते इगो 
झगड़ते इगो 
रगड़ते इगो 
संभलते इगो 
बिगड़ते इगो
एंड व्हाट इस वर्ल्ड 
नथिंग बट इगो मैनेजमेंट


बेनाम कोहड़ाबाज़ारी 
उर्फ़ 
अजय अमिताभ सुमन 

No comments:

Post a Comment