मैं इस ब्लॉग का इस्तेमाल अपनी पसंदीदा कविताओं,कहानियों, को दुनिया के सामने लाने के लिए कर रहा हूँ. मैं इस ब्लॉग का इस्तेमाल अव्यावसायिक रूप से कर रहा हूँ.मैं कोशिश करता हूँ कि केवल उन्ही रचनाओं को सामने लाऊँ जो पब्लिक डोमेन में फ्री ऑफ़ कॉस्ट अवेलेबल है . यदि किसी का कॉपीराइट इशू है तो मेरे ईमेल ajayamitabhsuman@gmail.comपर बताए . मैं उन रचनाओं को हटा दूंगा. मेरा उद्देश्य अच्छी कविताओं,कहानियों, को एक जगह लाकर दुनिया के सामने प्रस्तुत करना है.


Saturday, 25 July 2015

इलाज-व्हाट्सएप्प कहानियां

एक महिला  डॉक्टर के पास गयी. उसे उसके पति ने पीटा था जिसके  कारण उसकी आंखें काली और नीली हो गईं थीं.

डॉक्टर ने पूछा – “क्या हुआ ?”

महिला – “डॉक्टर साहब मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि  मैं क्या करूं ? मेरे पति रोज शराब पीकर आकर आते है और मुझे बहुत पीटते है.”

डॉक्टर – “मेरे पास इसके लिए एक बहुत बढि़या इलाज है, अब से जब भी तुम्हारे पति शराब पीकर घर लौटे तो गरम पानी करना,  उसमें थोड़ा सा नमक डालना और  गरारे करना शुरू कर देना और करते ही रहना, लगातार करते रहना !”

दो हफ्ते बाद वो महिला डॉक्टर के पास आयी तो बिलकुल तंदुरुस्त और प्रसन्न लग रही थी.

महिला ने बताया – “डॉक्टर साहब, ये तो जबरदस्त आइडिया बताया था आपने, अब तो जब भी मेरे पति शराब पीकर घर आते है तो मैं गरारे करना शुरू कर देती हूं और वो मुझे छूते तक नहीं !”

डॉक्टर- “देखा, अगर बकवास ना की जाये तो कितना फायदेमंद रहता है

No comments:

Post a Comment