मैं इस ब्लॉग का इस्तेमाल अपनी पसंदीदा कविताओं,कहानियों, को दुनिया के सामने लाने के लिए कर रहा हूँ. मैं इस ब्लॉग का इस्तेमाल अव्यावसायिक रूप से कर रहा हूँ.मैं कोशिश करता हूँ कि केवल उन्ही रचनाओं को सामने लाऊँ जो पब्लिक डोमेन में फ्री ऑफ़ कॉस्ट अवेलेबल है . यदि किसी का कॉपीराइट इशू है तो मेरे ईमेल ajayamitabhsuman@gmail.comपर बताए . मैं उन रचनाओं को हटा दूंगा. मेरा उद्देश्य अच्छी कविताओं,कहानियों, को एक जगह लाकर दुनिया के सामने प्रस्तुत करना है.


Thursday, 12 January 2017

चौबीस घंटे लड़ना मुझसे है काम तेरा

चौबीस घंटे लड़ना मुझसे है काम तेरा
रक्खा है करके तूने जीना हराम मेरा
अंगरेज बन के आई घर में तू मेरे गोरी
मैं बन के रह गया हूँ काला गुलाम तेरा
बेरोज़गार था मैं अब काम से हूँ बेदम
उस पर भी लानतें हैं तेरी इनाम मेरा
मर्ज़ी का था मैं मालिक अब हुक्म बजाता हूँ
क्या खूब कर दिया है तूने इंतजाम मेरा
कोल्हू के बैल जैसा मेरा हाल हो गया है
चक्कर लगा रहा हूँ बस सुबहो-शाम तेरा
आफ़त की है तू पुडिया मेरी जान की है दुश्मन
ऐ मुश्किलों की मलिका तुझको प्रणाम मेरा
कुछ लोग बीवियों से डरते नहीं, सुना है
ऐसे बहादुरों को फर्शी सलाम मेरा

No comments:

Post a Comment