योगेश्वर जब कर रहे, अपनी नियमित भक्ति,
अनुराधा के रूप में, आई शिव की शक्ति.
आई शिव की शक्ति, प्रेम-बन्धन में बांधा,
बोली तुम हो शून्य, शून्य का हूं में आधा.
कह ज़ीरो कविराय, गणित का ग्यान मिल गया,
और भक्ति करने का भी वरदान मिल गया.
अनुराधा के रूप में, आई शिव की शक्ति.
आई शिव की शक्ति, प्रेम-बन्धन में बांधा,
बोली तुम हो शून्य, शून्य का हूं में आधा.
कह ज़ीरो कविराय, गणित का ग्यान मिल गया,
और भक्ति करने का भी वरदान मिल गया.
No comments:
Post a Comment