दीवारों पर झूला करते
झूल झूल कर फूला करते
रंग बिरंगे न्यारे फूल
पिटूनिया के प्यारे फूल
कभी हवा से हिल जाते हैं
कभी किरन से खिल जाते हैं
सबकी आँख के तारे फूल
पिटूनिया के प्यारे फूल
खिल खिल कर वे मुस्काते हैं
हमको भी खुश कर जाते हैं
इस गमले के सारे फूल
पिटूनिया के प्यारे फूल
झूल झूल कर फूला करते
रंग बिरंगे न्यारे फूल
पिटूनिया के प्यारे फूल
कभी हवा से हिल जाते हैं
कभी किरन से खिल जाते हैं
सबकी आँख के तारे फूल
पिटूनिया के प्यारे फूल
खिल खिल कर वे मुस्काते हैं
हमको भी खुश कर जाते हैं
इस गमले के सारे फूल
पिटूनिया के प्यारे फूल
No comments:
Post a Comment