मैं इस ब्लॉग का इस्तेमाल अपनी पसंदीदा कविताओं,कहानियों, को दुनिया के सामने लाने के लिए कर रहा हूँ. मैं इस ब्लॉग का इस्तेमाल अव्यावसायिक रूप से कर रहा हूँ.मैं कोशिश करता हूँ कि केवल उन्ही रचनाओं को सामने लाऊँ जो पब्लिक डोमेन में फ्री ऑफ़ कॉस्ट अवेलेबल है . यदि किसी का कॉपीराइट इशू है तो मेरे ईमेल ajayamitabhsuman@gmail.comपर बताए . मैं उन रचनाओं को हटा दूंगा. मेरा उद्देश्य अच्छी कविताओं,कहानियों, को एक जगह लाकर दुनिया के सामने प्रस्तुत करना है.


Saturday, 20 June 2015

अपनी इच्छाओं का ही विस्तार है-जगदीश चंद्र ठाकुर

अपनी इच्छाओं का ही विस्तार है
जिंदगी जैसी भी है स्वीकार है |

दीखता है जो हमारे सामने 
वह तो अपना ही रचा संसार है |

एक पत्ता सूख डाली से गिरा
एक आने के लिए तैयार है |

है दिया आनंद फूलों ने जहाँ 
पत्थरों ने भी किया उपकार है |

चाहकर भी कुछ न दे पाया तुझे 
मुझ पे भी मेरा कहाँ अधिकार है |

जिस चिकित्सक ने मुझे चंगा किया 
वह भला क्यों आजकल बीमार है |

लोग जो हैं स्वार्थ में अंधे हुए 
क्या नहीं उनका कोई उपचार है |

No comments:

Post a Comment