मैं इस ब्लॉग का इस्तेमाल अपनी पसंदीदा कविताओं,कहानियों, को दुनिया के सामने लाने के लिए कर रहा हूँ. मैं इस ब्लॉग का इस्तेमाल अव्यावसायिक रूप से कर रहा हूँ.मैं कोशिश करता हूँ कि केवल उन्ही रचनाओं को सामने लाऊँ जो पब्लिक डोमेन में फ्री ऑफ़ कॉस्ट अवेलेबल है . यदि किसी का कॉपीराइट इशू है तो मेरे ईमेल ajayamitabhsuman@gmail.comपर बताए . मैं उन रचनाओं को हटा दूंगा. मेरा उद्देश्य अच्छी कविताओं,कहानियों, को एक जगह लाकर दुनिया के सामने प्रस्तुत करना है.


Wednesday, 6 May 2015

भरे पटाखे रावण में—पूर्णिमा वर्मन

भरे पटाखे रावण में
लगी भीड़ चंपारण में
हल्ला गुल्ला धूम धड़ाका
मेला ठेला खूब जमा था
रामचंद्र ने छोड़ा तीर
रावण जला महा गंभीर
1मना दशहरे का त्योहार
सच की जीत दुष्ट की हार

—पूर्णिमा वर्मन

No comments:

Post a Comment